इस समय बॉलीवुड के बुद्धिजीवी और अपने आप को स्टार समझने वाले एक्टर ऐक्ट्रेस समझने वाले लोग ये सोच रहे है की बाहुबली कैसे इतने पैसे कमा गयी । जबकि बॉलीवुड के बड़े से बड़े एक्टर को मूवी realease करने के लिए छुट्टियों वाली तारीख खोजनी पड़ती है। कोई ईद तो कोई दीपावली तो कोई क्रिसमस।कुछ लोग तो फ़िल्म release तक नही करते जबतक कोई हॉलीडे ना पड़ जाए। हमारे खान भाइयों ने तो कुछ तारीख़ तक पे अपनी ताकत से कब्जा कर रखा है । फ़िल्म समीक्षक तो उनको ही आदर्श मानकर जो करते है उसी को सही बताते हैं। आईपीएल season में तो कोई भूलकर भी अपनी बड़ी फिल्म realease नही करता है । उसे पता होता है कि फ़िल्म नही चलेगी । लेकिन बाहुबली ने ये साबित कर दिया कि अगर फ़िल्म अच्छी बनाई जाए तो किसी भी सीजन में चल जाएगी ।
अब बॉलीवुड तो ये समझ गया होगा कि उनकी फिल्मे लोग केवल समय गुजारने के लिए देखते हैं । क्योंकि बॉलीवुड में केवल एक बड़ा एक्टर ले किया शूटींग विदेशो में कर दी और प्रोमोशन में पैसा लगा दिया बस ।
फ़िल्म की स्टोरी क्या है , क्या एक्टिंग है , डायरेक्शन किसी से कुछ मतलब नही बस चेहरे दिखा कर कितने पैसे कमायेंगे।
जबतक बॉलीवुड दिखावे में रहेगा बाहुबली जैसी फ़िल्मे उनको हर बार सोचने को मजबूर करेंगी। ये बुड्ढे एक्टर्स जिनको एक तरह की एक्टिंग के अलावा कुछ नही आता है । आता है तो बस प्रोमोशन प्रोमोशन प्रोमोशन।
फिल्म समीक्षक तो बस अपनी दुकान चलाने में लगे रहते हैं उन्हें ये तक नही पता चलता हैं कि कौन सी मूवी में क्या अच्छा है क्या बुरा बस पैसे मिलने चाहिए।
जनता को अच्छी मूवी चाहिए चाहे वो कही से मिले आजकल तो हर जगह की मूवी सबको कही भी देखने को मिल जाती है।
बाहुबली ने एक इतिहास रच दिया है और आगे भी बाहुबली का नाम रहेगा ।
आप बाहुबली का आनन्द ले और आगे भी अच्छी फिल्मो का इंतेज़ार करे जो कि हॉलिडे या सीजन नही देखती हो ।
धन्यवाद
वैसे तो वैलेंटाइन डे के दिन सभी जाना चाहते हैं अपने वैलेंटाइन के साथ। लेकिन अगर आप सिंगल भी है तो कोई प्रॉब्लम नही हैं आपके लिए भी है एक डे। १४ February को आप सिंगल अवेयरनेस डे मना सकते हैं। इसमें आप अपने सभी सिंगल दोस्तों के साथ मिलकर कही पार्टी कर सकते हैं। यहां कोई रोक टोक नही होगी आप जैसे चाहे वैसे जा सकते हैं। अपने पसंद की जगह और पसंद का खाना खा सकते हैं। और भीड़ से अगल पहचान बना सकते हैं। अब देखिये वैलेंटाइन डे पे क्या होता हैं। १ करोड़ वैलेंटाइन कार्ड आपस में बदले जायेंगे। ७३% पुरुष और २७ % स्त्रियां कार्ड खरीदेंगे। इससे पता चलता है की लड़के वैलेंटाइन डे के दिन ही प्रोपोज़ करते हैं। और प्रोपोज़ करने के पहले की टेंशन से भी बच जायेंगे या बच जाएँगी। ब्रिटेन के राजा हेनरी VII ने तो १५३७ में १४ फरवरी को संत वैलेंटाइन डे के लिए हॉलिडे भी कर दिया था। क्या आपको पता है ये मनाते क्यों हैं। इसकी भी एक कहानी हैं। क्लाउडिस दूतीय ये नही चाहते थे की रोमन सैनिक युद्ध के समय विवाह करे परंतु सन्त वैलेंटाइन ने चोरी चोरी कई शादिया करा दी। इसके लिए उनको जेल में डाल दिया गया। इन्ही वैलेंटा
👌👍
जवाब देंहटाएं