सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is Nudge Theory With Example


आप सभी ने आज भारत के आर्थिक सर्वेक्षण तो देख ही लिया होगा जिसमें बताया गया है कि भारत की अर्थवयवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होने वाली है अलगे 5 वर्षों में । अब ये कैसे होगी उसमे एक ऐसा तरीका सरकार ने बताया है और उसके बारे में बात भी न्यूज में बहुत हो रही है और वो है nudge theory । तो आज हम nudge theory के बारे में बात करेंगे और कुछ उदाहरण भी देखेंगे कि कैसे इसका उपयोग किया गया और किया जाता है ।
Nudge Theory एक किताब है जिसको लिखा है   Richard Thaler and Cass Sunste  ने इसमें बताया गया है कि कैसे किसी की आदत या आर्थिक जरूरतों को अपने अनुसार बदला जाए और उसके लिए कोई उसको बिना किसी दबाव के खुद ही उत्साहित किया जाए कि वो हमारे अनुसार काम करे और उसे उसमे अपनी जीत लगे ।

आइए अब इसे समझने के लिए कुछ उदाहरण देख लेते हैं
1- 2009 में Amsterdam airport के शौचालय में बुल आई लगाया गया जिससे पुरुषों को एक जगह मिल गई मूत्र विसर्जन पे निशाना लगाने के लिए और फिर वहां जहां गंदगी नहीं फैलती थी ये बहुत समाचार में भी आया था इसी ने nudge  को ज्यादा फैलाया ।

2- अमेरिका में एक स्टोर में शाकाहारी समान बेचने के लिए स्टोर में उसी दिशा में हरे रंग का तीर बनाया गया और देखा कि लोग वहां ज्यादा जा रहे हैं और कुछ सामान भी खरीद रहे हैं ।

3- फलीपिंस में लोगों को धूम्रपान छुड़ाने के लिए उनके अकाउंट में 6 महीने तक पैसा जमा किया जाता था अगर वो छोड़ देते तो पैसा उनको मिलता नहीं हो दान दे दिया जाता था पैसा ।

4 - एक चीज सबसे ज्यादा उपयोग होती है कि आपके आस पास 10 में से 9 लोग ये अच्छा काम करते है। तो आपको लगता है जैसे कि आप ही बुरे हैं और जो काम इतने ज्यादा लोग कर सकते हैं वो आप क्यों नहीं कर सकते ।

5 - अगर आप किसी भी website पे कुछ खरीदते हैं जिसपर 2 या अधिक प्लान होते हैं तो आपने देखा होगा कि उसपर से एक पे लिखा होता है मोस्ट पॉपुलर । अधिकतर लोग अपनी जरूरत ना समझ कर उस प्लान को ले लेते हैं।

6- किसी मशहूर हस्ती या फिल्म अभिनेता से प्रचार कराकर आपको सामान बेचना भी एक nudge ही है। भले ही आपको सच्चाई पता हो कि फला अभिनेता पूरे साल diet पे रहता है और कोई शीतल पेय नहीं पीता फिर भी उसके प्रचार को देखकर हम जरूर पीते हैं।

तो यहां कुछ उदाहरण हैं nudge theory के । उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि ये क्या है और आगे सरकार इसका कैसे उपयोग करने वाली है। अगर आपके पास कोई और ऐसा उदाहरण हो जो बताना जरूरी है तो कॉमेंट करें ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगर आप सिंगल हैं तो वैलेंटाइन डे पे कुछ खास है आपके लिए

     वैसे तो वैलेंटाइन डे के दिन सभी जाना चाहते हैं अपने वैलेंटाइन के साथ। लेकिन अगर आप सिंगल भी है तो कोई प्रॉब्लम नही हैं आपके लिए भी है एक डे।  १४ February को आप सिंगल अवेयरनेस डे मना सकते हैं। इसमें आप अपने सभी सिंगल दोस्तों के साथ मिलकर कही पार्टी कर सकते हैं। यहां कोई रोक टोक नही होगी आप जैसे चाहे वैसे जा सकते हैं।  अपने पसंद की जगह और पसंद का खाना खा सकते हैं।  और भीड़ से अगल पहचान बना सकते हैं। अब देखिये वैलेंटाइन डे पे क्या होता हैं। १ करोड़ वैलेंटाइन कार्ड आपस में बदले जायेंगे। ७३% पुरुष और २७ % स्त्रियां कार्ड खरीदेंगे। इससे पता चलता है की लड़के वैलेंटाइन डे के दिन ही प्रोपोज़ करते हैं। और  प्रोपोज़ करने के पहले की टेंशन से भी बच जायेंगे या बच जाएँगी। ब्रिटेन के राजा हेनरी VII ने तो १५३७ में १४ फरवरी को संत वैलेंटाइन डे के लिए हॉलिडे भी कर दिया था। क्या आपको पता है ये मनाते क्यों हैं।  इसकी भी एक कहानी हैं। क्लाउडिस दूतीय ये नही चाहते थे की रोमन सैनिक युद्ध के समय विवाह करे परंतु सन्त वैलेंटाइन ने चोरी चोरी कई शादिया करा दी। इसके लिए उनको जेल में डाल दिया गया। इन्ही वैलेंटा

PUBG की जय हो

आजकल जहाँ भी सुनो एक ही आवाज आती है PUBG  . की आज PUBG  की वजह से दोस्त ने दोस्त का खून किया।  PUBG   पे लोगो की शादियाँ हो रही हैं। दोस्ती बढ़  रही है। लोग आजकल सारी social साइट को छोड़कर PUBG  पे सोशल हो रहे हैं। पहले लोग फेसबुक व्हाट्सप्प से लोगो से जुड़ा करते थे , आज वो PUBG  खेलकर उसपर ही लोगो से बाते कर रहे हैं।  अगर आप PUBG नहीं खेलते तो आप अपनों से दूर हो चुके हो क्योकि आज सारी  बातें  ही PUBG पे हो रही हैं।  मैंने भी काफी सुना और अंत में जाकर मैंने भी इनस्टॉल किया PUBG  अपने ४ GB RAM वाले मोबाइल में।  और पहुंच गया खेलने के लिए पहली बार में ही एक युवक  युवती जो आपस में मित्र थे मेरे साथ हो लिए गेम में। और मेरे साथ एक और बेचारा फस गया उनके साथ।  हम जबभी गेम में ध्यान लगाते तभी उनकी बाते हमारा ध्यान अपनी और आरकरषित कर  ले रही थीं। तभी हमपर  हमला होता है और मै और उनमें से कोई नॉक आउट हो जाता है और फिर वो मुझे छोड़कर उसे बचा लेते हैं और मै  मर जाता हूँ। मगर ये क्या अभी भी गेम चल रहा है मै  उन दोनों को मरने के बाद भी देख रहा हूँ। फिर वो नो १ जो की मेरी ही तरह सिंगल था उसे अकेला छोड़कर

नहीं रहे देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री| जाने अटल जी के बारे में रोचक बातें।

देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी नहीं रहे आज शाम १६ अगस्त को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया । जाने अटल जी के बारे में रोचक तथ्य- ब्रिटिश सरकार के खिलाफ चलाए गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान साल 1942 में अटल विहारी वाजपेयी को गिरफ्तार किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ने एक साथ कानपुर के डीएवी कॉलेज से एक साथ कानून की पढ़ाई की थी. और दोनों एक साथ हॉस्टल में भी रहे थे । साल 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने अटलजी विश्वास प्रस्ताव रखने के लिए खड़े हुए और भूल गए कि वो खुद प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने लोकसभा में खड़े होकर कहा, ‘प्रधानमंत्री जी’, वैसे ही पूरा सदन हंसी से गूंज उठा. अटल जी ने अपने कार्यकाल में देश के विकास को बहुत अच्छी गति प्रदान की । आज अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। इस बात का हम सभी को बहुत दुख है।