आप सभी ने आज भारत के आर्थिक सर्वेक्षण तो देख ही लिया होगा जिसमें बताया गया है कि भारत की अर्थवयवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होने वाली है अलगे 5 वर्षों में । अब ये कैसे होगी उसमे एक ऐसा तरीका सरकार ने बताया है और उसके बारे में बात भी न्यूज में बहुत हो रही है और वो है nudge theory । तो आज हम nudge theory के बारे में बात करेंगे और कुछ उदाहरण भी देखेंगे कि कैसे इसका उपयोग किया गया और किया जाता है ।
Nudge Theory एक किताब है जिसको लिखा है Richard Thaler and Cass Sunste ने इसमें बताया गया है कि कैसे किसी की आदत या आर्थिक जरूरतों को अपने अनुसार बदला जाए और उसके लिए कोई उसको बिना किसी दबाव के खुद ही उत्साहित किया जाए कि वो हमारे अनुसार काम करे और उसे उसमे अपनी जीत लगे ।
आइए अब इसे समझने के लिए कुछ उदाहरण देख लेते हैं
1- 2009 में Amsterdam airport के शौचालय में बुल आई लगाया गया जिससे पुरुषों को एक जगह मिल गई मूत्र विसर्जन पे निशाना लगाने के लिए और फिर वहां जहां गंदगी नहीं फैलती थी ये बहुत समाचार में भी आया था इसी ने nudge को ज्यादा फैलाया ।
2- अमेरिका में एक स्टोर में शाकाहारी समान बेचने के लिए स्टोर में उसी दिशा में हरे रंग का तीर बनाया गया और देखा कि लोग वहां ज्यादा जा रहे हैं और कुछ सामान भी खरीद रहे हैं ।
3- फलीपिंस में लोगों को धूम्रपान छुड़ाने के लिए उनके अकाउंट में 6 महीने तक पैसा जमा किया जाता था अगर वो छोड़ देते तो पैसा उनको मिलता नहीं हो दान दे दिया जाता था पैसा ।
4 - एक चीज सबसे ज्यादा उपयोग होती है कि आपके आस पास 10 में से 9 लोग ये अच्छा काम करते है। तो आपको लगता है जैसे कि आप ही बुरे हैं और जो काम इतने ज्यादा लोग कर सकते हैं वो आप क्यों नहीं कर सकते ।
5 - अगर आप किसी भी website पे कुछ खरीदते हैं जिसपर 2 या अधिक प्लान होते हैं तो आपने देखा होगा कि उसपर से एक पे लिखा होता है मोस्ट पॉपुलर । अधिकतर लोग अपनी जरूरत ना समझ कर उस प्लान को ले लेते हैं।
6- किसी मशहूर हस्ती या फिल्म अभिनेता से प्रचार कराकर आपको सामान बेचना भी एक nudge ही है। भले ही आपको सच्चाई पता हो कि फला अभिनेता पूरे साल diet पे रहता है और कोई शीतल पेय नहीं पीता फिर भी उसके प्रचार को देखकर हम जरूर पीते हैं।
तो यहां कुछ उदाहरण हैं nudge theory के । उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि ये क्या है और आगे सरकार इसका कैसे उपयोग करने वाली है। अगर आपके पास कोई और ऐसा उदाहरण हो जो बताना जरूरी है तो कॉमेंट करें ।
Sahi baat h log parchar krte hain aur khud nhi use krte. Jaise ki sabhi actor iphone hi use krte hain aur hame vivo oppo bechte hain
जवाब देंहटाएंYes it is reality around us.
जवाब देंहटाएंThanks for valuable knowledge.