सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

UC Browser आपकी की जानकारी दूसरो को देने और गलत तरीके  से गलत जानकारी का प्रचार प्रसार करने  के लिए play store से हटा दिया गया है।

UC Browser आपकी की जानकारी दूसरो को देने और गलत तरीके  से गलत जानकारी का प्रचार प्रसार करने  के लिए play store से हटा दिया गया है। ये बहुत से लोगो  ने गूगल और uc ब्राउज़र से शिकायत की थी कि अब यूसी ब्राउजर नहीं दिख रहा है । गूगल ने बताया कि यूसी ब्राउजर गलत तरीके से एड प्रोमोट कर रहा था और आपकी बहुत सी जानकारी को बाहर दे रहा था। लेकिन अभी भी यूसी ब्राउजर मिनी जो कि छोटा रूप है यूसी ब्राउजर का जिसमे कोई एक्स्ट्रा चीजे यूसी ब्राउजर ने नहीं डाली थी अभी भी play store से डाउनलोड हो सकता है । शायद ये यूसी ब्राउजर को भी पता था कि उसका मुख्य ब्राउज़र कभी भी play store से डिलीट हो सकता है। गूगल के इस कदम से फिर से चीन कि हार हुई है क्योंकि यूसी ब्राउज़र चीन की कंपनी थी और दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मोबाइल पे प्रयोग किया जाने वाला ब्राउज़र है। वैसे यूसी ब्राउज़र ने अपनी वेबाइट प apk फाइल इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध करा रखी है। हम आपसे यही कहेंगे कि गूगल प्ले स्टोर के अलावा कहीं और से आप ऐप इंस्टॉल ना करे और जो भी इंटॉल किए हैं अनिंस्टॉल कर दे नहीं तो ये आपके मोबाइल के व्यक्तिगत चीजों के लिए