सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

PUBG की जय हो

आजकल जहाँ भी सुनो एक ही आवाज आती है PUBG  . की आज PUBG  की वजह से दोस्त ने दोस्त का खून किया।  PUBG   पे लोगो की शादियाँ हो रही हैं। दोस्ती बढ़  रही है। लोग आजकल सारी social साइट को छोड़कर PUBG  पे सोशल हो रहे हैं। पहले लोग फेसबुक व्हाट्सप्प से लोगो से जुड़ा करते थे , आज वो PUBG  खेलकर उसपर ही लोगो से बाते कर रहे हैं।  अगर आप PUBG नहीं खेलते तो आप अपनों से दूर हो चुके हो क्योकि आज सारी  बातें  ही PUBG पे हो रही हैं।  मैंने भी काफी सुना और अंत में जाकर मैंने भी इनस्टॉल किया PUBG  अपने ४ GB RAM वाले मोबाइल में।  और पहुंच गया खेलने के लिए पहली बार में ही एक युवक  युवती जो आपस में मित्र थे मेरे साथ हो लिए गेम में। और मेरे साथ एक और बेचारा फस गया उनके साथ।  हम जबभी गेम में ध्यान लगाते तभी उनकी बाते हमारा ध्यान अपनी और आरकरषित कर  ले रही थीं। तभी हमपर  हमला होता है और मै और उनमें से कोई नॉक आउट हो जाता है और फिर वो मुझे छोड़कर उसे बचा लेते हैं और मै  मर जाता हूँ। मगर ये क्या अभी भी गेम चल रहा है मै  उन दोनों को मरने के बाद भी देख रहा हूँ। फिर वो नो १ जो की मेरी ही तरह सिंगल था उसे अकेला छोड़कर

Motorola अब खतम होने वाली है

आप सोच रहे होंगे की मोटोरोला जैसी company कैसे बंद हो सकती है । लेकिन ये सच्चाई है कि मोटोरोला जल्द ही बंद होगी इसकी वजह भी है। अभी आपने अगर मोटोरोला का मोबाइल लिया होगा तो आपने उसके पैक में और मोबाइल start करते समय आपने Lenovo का सिंबल देखा होगा ।इससे आपको पता चल ही गया होगा कि लेनोवो ने मोटोरोला को खरीद लिया है। लेकिन आपको इसके पहले की बाते नहीं पता होगी । मोटोरोला पहले आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और गूगल का एप्पल के साथ पेटेंट का case चल रहा था । गूगल ने मोटरोला को खरीद लिया और मोटोरोला न भी अपना भविष्य अच्छा देखकर गूगल में मिल गया । लेकिन गूगल का सारा काम सॉफ्टवयर्स का है और उसे मोटोरोला से ज्यादा फायदा नजर नहीं आया और केश जीतते ही गूगल ने मोटरोला के लिए खरीददार खोजना शुरू कर दिया । दूसरी तरफ लेनोवो को यूरोप में बाजार फैलाना था तो उसने गूगल से मोटोरोला को खरीद लिया । लेकिन मोटोरोला को खरीदने के बाद से ही लेनोवो के मोटोरोला के सारी तकनीक को लेनोवो के मोबाइल में लगा दिया और मोटोरोला के मोबाइल को पहले से बेकार कर दिया क्योंकि लेनोवो को अपनी मार्केट एशिया में बरकरार रखना था। इसलिए

नहीं रहे देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री| जाने अटल जी के बारे में रोचक बातें।

देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी नहीं रहे आज शाम १६ अगस्त को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया । जाने अटल जी के बारे में रोचक तथ्य- ब्रिटिश सरकार के खिलाफ चलाए गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान साल 1942 में अटल विहारी वाजपेयी को गिरफ्तार किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ने एक साथ कानपुर के डीएवी कॉलेज से एक साथ कानून की पढ़ाई की थी. और दोनों एक साथ हॉस्टल में भी रहे थे । साल 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने अटलजी विश्वास प्रस्ताव रखने के लिए खड़े हुए और भूल गए कि वो खुद प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने लोकसभा में खड़े होकर कहा, ‘प्रधानमंत्री जी’, वैसे ही पूरा सदन हंसी से गूंज उठा. अटल जी ने अपने कार्यकाल में देश के विकास को बहुत अच्छी गति प्रदान की । आज अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। इस बात का हम सभी को बहुत दुख है।

How To Make A Hut with Tree Scene in Blender Very Easy In Hindi Part -1

What is Compositing in Hindi ? Very Easy

JIO Prime MemberShip Free For 1 Year के लिए आपको ये करना होगा

JIO Prime MemberShip Free For 1 Year के लिए आपको ऐसे नहीं मिल जाएगी इसके लिए आपको करने होंगे निचे दिए हुए कुछ स्टेप्स : सबसे पहले आपको डाउनलोड करना होगा MYJIo  APP  Play-store  से।  आप जब MY JIO  एप्प खोलेंगे तो आपको स्क्रीन पे ये लिखा मिलेगा  यहा पे आपको Get  now पे click  करना है।  4. इसके बाद की स्क्रीन पे आपको एक आधार नम्बर से लिंक सभी मोबाइल नम्बर दिखाई देंगे आप सबकी प्राइम मेम्बरशिप एक साथ बड़ा सकते हैं  5. यहां  आपको सारे  नम्बर को सेलेक्ट करके Proceed को प्रेस करना है।  6. इसके बाद आपके पास successful का मैसेज स्क्रीन पे आएगा , और आपकी प्राइम मेम्बरशिप 1 साल के लिए बढ़ जाएगी। यहां  पर ये जरुरी है की आपको ये काम २० से ३० दिनों में ही करना है नहीं तो उसके बाद आपको ये मेम्बरशिप नहीं मिलेगी। जिओ ने ऐसा इसलिए किया  हैं  क्योकि वो एक्टिव मेंबर को ही ये सुविधा देगा और जो भूल चुके हैं उनके लिए ये नहीं है।  तो आप इसे जल्द से जल्द एक्टिव कर ले और अपने दोस्तों को भी जो जिओ उसे करते है उन्ह

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 वर्ष में निधन हो गया

श्रीदेवी कपूर, जो कि उनके नाम से प्रसिद्ध श्रीदेवी और एक प्रमुख बॉलीवुड स्टार हैं, शनिवार रात हृदयविकारा के कारण संयुक्त अरब अमीरात में निधन हो गए। वह 54 थीं उसके भाई ने भारतीय एक्सप्रेस को खबर की पुष्टि की। श्रीदेवी और उनके परिवार की शादी एक शादी के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी, और उनकी मौत के समय वह अपने पति, निर्माता बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ थीं। हिंदी फिल्मों में आने से पहले श्रीदेवी ने तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। उनकी सफलता ने अन्य क्षेत्रीय अभिनेत्री जैसे जया प्रादा को बॉलिवुड जाने के लिए उनका नेतृत्व किया। उसके करियर की शुरुआत चार वर्ष की आयु में हुई जब उन्होंने एमए थिरुमुघम के भक्ति "थुनीवन" में अभिनय किया। उसने "जूली" में 12 साल की उम्र में बॉलीवुड की शुरुआत की, और बाद में के। बालाचंदर में कमल हसन के विपरीत "मोन्द्रा मूडीचु" में अपनी पहली वयस्क भूमिका निभाई। " वह 1 9 78 के "सोलवान सावन" और 1 9 83 के "हिम्मतवाला" में अपनी पहली अग

Exam का सीजन आ गया | इस बार नक़ल नहीं होगी

तो आप सभी जानते होंगे की हर बार मीडिया में उत्तर प्रदेश और बिहार के बोर्ड की परीक्षा बदनाम रही है और सरकार  हर साल नक़ल नहीं हो इसके लिए इंतेज़ाम करती है। इस बार सरकार  ने कमर कस  ली है की चाहे कुछ भी हो जाये नक़ल नहीं होने देना है। लेकिन सरकार  और अफसर ये भूल जाते हैं की वो पढ़े तो उसी विद्यालय में हैं तो जो भी वो सोचते हैं उससे पहले स्कूल वाले सोच लेते हैं। अब देखिये कैसे कैसे इंतेज़ाम हुए हैं।  इस बार बड़े बड़े अफसर मंत्री कोई भी दौरा कर  सकता है एग्जाम सेंटर पे। लेकिन इस दौरे की जिम्मेदारी होगी छोटे अफसरों पे और छोटे अफसर जिम्मेदारी देंगे स्कूल वालो को। साहब के आने पे तयारी अच्छी होनी चाहिए। और अच्छी तयारी के लिए प्रिंसिपल साहब हो 15 मिनट पहले बताना होगा। बस हो गया सारा इंतेज़ाम।  अब मान ले की कोई तयारी नहीं की गयी जो असंभव है लेकिन मानने में क्या जाता है। तो मान लीजिये की बड़े साहब बिना बताये आ गए तो स्कूल से 5 किलोमीटर के दायरे में जो कर्मचारी एग्जाम सेंटर वालो ने लगा के रखे होते है वो किस दिन काम आएंगे और साहब पैदल तो आ नहीं जायेंगे आएंगे तो सरकारी गाड़ी से ही आएंगे। इधर  साहब दिख