आप सोच रहे होंगे की मोटोरोला जैसी company कैसे बंद हो सकती है । लेकिन ये सच्चाई है कि मोटोरोला जल्द ही बंद होगी इसकी वजह भी है।
अभी आपने अगर मोटोरोला का मोबाइल लिया होगा तो आपने उसके पैक में और मोबाइल start करते समय आपने Lenovo का सिंबल देखा होगा ।इससे आपको पता चल ही गया होगा कि लेनोवो ने मोटोरोला को खरीद लिया है। लेकिन आपको इसके पहले की बाते नहीं पता होगी ।
मोटोरोला पहले आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और गूगल का एप्पल के साथ पेटेंट का case चल रहा था । गूगल ने मोटरोला को खरीद लिया और मोटोरोला न भी अपना भविष्य अच्छा देखकर गूगल में मिल गया ।
लेकिन गूगल का सारा काम सॉफ्टवयर्स का है और उसे मोटोरोला से ज्यादा फायदा नजर नहीं आया और केश जीतते ही गूगल ने मोटरोला के लिए खरीददार खोजना शुरू कर दिया ।
दूसरी तरफ लेनोवो को यूरोप में बाजार फैलाना था तो उसने गूगल से मोटोरोला को खरीद लिया ।
लेकिन मोटोरोला को खरीदने के बाद से ही लेनोवो के मोटोरोला के सारी तकनीक को लेनोवो के मोबाइल में लगा दिया और मोटोरोला के मोबाइल को पहले से बेकार कर दिया क्योंकि लेनोवो को अपनी मार्केट एशिया में बरकरार रखना था। इसलिए अब मोटोरोला के अच्छे उत्पाद यूरोप में आते हैं और बेकार वाले एशिया में ।
आपने देखा होगा जैसे की moto g5s plus या ऐसे ही बहुत से फोन में आजतक अगले वर्जन Oreo का अपडेट भी नहीं आया और दूसरे मोबाइल में एंड्रॉयड का pie का अपडेट आ गया । जबकि इसके पहले ये अपडेट सबसे पहले मोटोरोला ही देता था।
अगर आजकल आपका मोटोरोला का फोन हंग हो रहा हो या अपडेट नहीं आए तो आप इसके बारे में ज्यादा। न सोचे । इससे अच्छा आप लेनोवो का मोबाइल ले लें।
अगर आपके कोई विचार हो इसपर या आप अपडेट का इंतज़ार करके थक गए हैं तो इस पोस्ट को शेयर करे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें