सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रावण एक प्रकांड पंडित था |

आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बहुत तेजी से चल पड़ा है रावण के बखान का
वो एक प्रकांड पंडित था !जी हाँ था
उसने माता सीता को कभी छुआ नहीं ! ठीक
अपनी बहन के अपमान के लिये
पूरा कुल दाँव पर लगा दिया !जी हाँ ये भी ठीक !
अरे भाई ! माता सीता को नहीं छूने का
कारण उसकी भलमनसाहत नहीं , बल्कि
कुबेर के पुत्र “नलकुबेर” द्वारा दिया गया श्राप था. कि यदि किसी स्त्री को उसकी इच्छा विरुद्ध छुआ , तो
उसके सिर के टुकड़े-टुकड़े हो जायेंगे...
कभी लोग ये कहानी सुनाने बैठ जाते हैं कि एक माँ अपनी बेटी से ये पूछती है कि तुम्हें कैसा भाई चाहिये ?
बेटी का जवाब होता है ~ रावण जैसा
जो अपनी बहन के अपमान का बदला
लेने के लिये सर्वस्व न्यौछावर कर दे
भद्रजनों ! ऐसा नहीं है.
रावण की बहन सूर्पणखां के पति का नाम
विद्युतजिव्ह था , जो राजा कालकेय का
सेनापति था ! जब रावण तीनो लोकों पर विजय प्राप्त करने निकला तो उसका युद्ध
कालकेय से भी हुआ , जिसमें उसने
विद्युतजिव्ह का वध कर दिया , तब
सूर्पणखा ने अपने ही भाई को श्राप दिया कि,
तेरे सर्वनाश का कारण मैं बनूँगी !!...
कोई कहता है कि रावण अजेय था !
जी नहीं... प्रभु श्रीराम के अलावा उसे
राजा बलि, वानर राज बाली , महिष्मति के राजा कार्तवीर्य अर्जुन और स्वयं भगवान शिव ने भी हराया था..!!
रावण विद्वान अवश्य था, लेकिन जो व्यक्ति
अपने ज्ञान को यथार्थ जीवन में लागू ना करे ,वो ज्ञान विनाशकारी होता है !
रावण ने अनेक ऋषि मुनियों का वध किया, अनेक यज्ञ ध्वंस किये, ना जाने कितनी
स्त्रियों का अपहरण किया !यहाँ तक कि... स्वर्ग लोक की अप्सरा 'रंभा' को भी नहीं छोड़ा..!!
एक गरीब ब्राह्मणी 'वेदवती' के रूप से प्रभावित होकर जब वो उसे बालों से घसीट कर ले जाने लगा तो वेदवती ने आत्मदाह कर लिया , और वो उसे श्राप दे गई कि ~ तेरा विनाश
एक स्त्री के कारण ही होगा..!!!
जरुरी है ~
अपने हृदय में राम को जिन्दा रखना !क्योंकि. सिर्फ पुतले जलाने से
रावण नहीं मरा करते ! मन मे राम को जिंदा रखना जरूरी है कुछ लोग जातिबद की आड़ में इतने अंधे हो गए है कि भक्त औऱ भगवान में अंतर ही भूल गए है
हिंदुयों में कुछ जातियों के अलावा ऐसी कोई जाति नही है जो ब्राह्मणों का सम्मान करती हो और यदि इन ब्राह्मणों का यही हाल रहा तो किसी की भी आंखों में इनके लिए कोई इज्जत शेष नही रह जायेगी
रावण को महिमामंडन करके भगवन मर्यादा पुषोत्तम राम के मान को कम ना करे
भगवान श्री राम के वंशजो ने जिन की रक्षा के लिए सदियों से लड़ते रहे इतिहास में उन्होंने अपने 18 साल के बेटे को भी कुर्बान कर दिया युद्ध भूमि में भेज दिया उनकी महिलाएं विधवा हो गई सिर्फ किसकी खातिर इतिहास बचाने की खातिर आज वही लोग जिनकी इतिहास में हमने सदैव रक्षा की आज हमारे इतिहास पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं हमारे इतिहास पर उंगली उठा रहे हैं यह तो वही हुआ जिस थाली में खाना उसी में छेद किया
सभी को रावण की औकात बता दी गयी है दुबारा उसका महिमामंडन ना करे ज्यादा जानकारी के लिए रामायण पड़े
मेहनत द्वारा लिखी गई पोस्ट और जुटाई की समस्त जानकारी को न्यू पोस्ट को पढ़कर व्यर्थ ना करें इसे शेयर जरूर करें क्योंकि लोग रामायण तो पूरी पढ़ नहीं पाते इस छोटे से अंश को पढ़ कर उनके हृदय में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के लिए सम्मान कम ना हो शेयर जरूर करें पोस्ट को सफल बनाएं सभी ग्रुपों में शेयर करें
अधर्म पर धर्म की विजय,👊🚩
असत्य पर सत्य की विजय,👊🚩

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगर आप सिंगल हैं तो वैलेंटाइन डे पे कुछ खास है आपके लिए

     वैसे तो वैलेंटाइन डे के दिन सभी जाना चाहते हैं अपने वैलेंटाइन के साथ। लेकिन अगर आप सिंगल भी है तो कोई प्रॉब्लम नही हैं आपके लिए भी है एक डे।  १४ February को आप सिंगल अवेयरनेस डे मना सकते हैं। इसमें आप अपने सभी सिंगल दोस्तों के साथ मिलकर कही पार्टी कर सकते हैं। यहां कोई रोक टोक नही होगी आप जैसे चाहे वैसे जा सकते हैं।  अपने पसंद की जगह और पसंद का खाना खा सकते हैं।  और भीड़ से अगल पहचान बना सकते हैं। अब देखिये वैलेंटाइन डे पे क्या होता हैं। १ करोड़ वैलेंटाइन कार्ड आपस में बदले जायेंगे। ७३% पुरुष और २७ % स्त्रियां कार्ड खरीदेंगे। इससे पता चलता है की लड़के वैलेंटाइन डे के दिन ही प्रोपोज़ करते हैं। और  प्रोपोज़ करने के पहले की टेंशन से भी बच जायेंगे या बच जाएँगी। ब्रिटेन के राजा हेनरी VII ने तो १५३७ में १४ फरवरी को संत वैलेंटाइन डे के लिए हॉलिडे भी कर दिया था। क्या आपको पता है ये मनाते क्यों हैं।  इसकी भी एक कहानी हैं। क्लाउडिस दूतीय ये नही चाहते थे की रोमन सैनिक युद्ध के समय विवाह करे परंतु सन्त वैलेंटाइन ने चोरी चोरी कई शादिया करा दी। इसके लिए उनको जेल में डाल दिया गया। इन्ही वैलेंटा

PUBG की जय हो

आजकल जहाँ भी सुनो एक ही आवाज आती है PUBG  . की आज PUBG  की वजह से दोस्त ने दोस्त का खून किया।  PUBG   पे लोगो की शादियाँ हो रही हैं। दोस्ती बढ़  रही है। लोग आजकल सारी social साइट को छोड़कर PUBG  पे सोशल हो रहे हैं। पहले लोग फेसबुक व्हाट्सप्प से लोगो से जुड़ा करते थे , आज वो PUBG  खेलकर उसपर ही लोगो से बाते कर रहे हैं।  अगर आप PUBG नहीं खेलते तो आप अपनों से दूर हो चुके हो क्योकि आज सारी  बातें  ही PUBG पे हो रही हैं।  मैंने भी काफी सुना और अंत में जाकर मैंने भी इनस्टॉल किया PUBG  अपने ४ GB RAM वाले मोबाइल में।  और पहुंच गया खेलने के लिए पहली बार में ही एक युवक  युवती जो आपस में मित्र थे मेरे साथ हो लिए गेम में। और मेरे साथ एक और बेचारा फस गया उनके साथ।  हम जबभी गेम में ध्यान लगाते तभी उनकी बाते हमारा ध्यान अपनी और आरकरषित कर  ले रही थीं। तभी हमपर  हमला होता है और मै और उनमें से कोई नॉक आउट हो जाता है और फिर वो मुझे छोड़कर उसे बचा लेते हैं और मै  मर जाता हूँ। मगर ये क्या अभी भी गेम चल रहा है मै  उन दोनों को मरने के बाद भी देख रहा हूँ। फिर वो नो १ जो की मेरी ही तरह सिंगल था उसे अकेला छोड़कर

नहीं रहे देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री| जाने अटल जी के बारे में रोचक बातें।

देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी नहीं रहे आज शाम १६ अगस्त को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया । जाने अटल जी के बारे में रोचक तथ्य- ब्रिटिश सरकार के खिलाफ चलाए गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान साल 1942 में अटल विहारी वाजपेयी को गिरफ्तार किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ने एक साथ कानपुर के डीएवी कॉलेज से एक साथ कानून की पढ़ाई की थी. और दोनों एक साथ हॉस्टल में भी रहे थे । साल 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने अटलजी विश्वास प्रस्ताव रखने के लिए खड़े हुए और भूल गए कि वो खुद प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने लोकसभा में खड़े होकर कहा, ‘प्रधानमंत्री जी’, वैसे ही पूरा सदन हंसी से गूंज उठा. अटल जी ने अपने कार्यकाल में देश के विकास को बहुत अच्छी गति प्रदान की । आज अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। इस बात का हम सभी को बहुत दुख है।