सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

What is Nudge Theory With Example

आप सभी ने आज भारत के आर्थिक सर्वेक्षण तो देख ही लिया होगा जिसमें बताया गया है कि भारत की अर्थवयवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होने वाली है अलगे 5 वर्षों में । अब ये कैसे होगी उसमे एक ऐसा तरीका सरकार ने बताया है और उसके बारे में बात भी न्यूज में बहुत हो रही है और वो है nudge theory । तो आज हम nudge theory के बारे में बात करेंगे और कुछ उदाहरण भी देखेंगे कि कैसे इसका उपयोग किया गया और किया जाता है । Nudge Theory एक किताब है जिसको लिखा है   Richard Thaler and Cass Sunste  ने इसमें बताया गया है कि कैसे किसी की आदत या आर्थिक जरूरतों को अपने अनुसार बदला जाए और उसके लिए कोई उसको बिना किसी दबाव के खुद ही उत्साहित किया जाए कि वो हमारे अनुसार काम करे और उसे उसमे अपनी जीत लगे । आइए अब इसे समझने के लिए कुछ उदाहरण देख लेते हैं 1- 2009 में Amsterdam airport के शौचालय में बुल आई लगाया गया जिससे पुरुषों को एक जगह मिल गई मूत्र विसर्जन पे निशाना लगाने के लिए और फिर वहां जहां गंदगी नहीं फैलती थी ये बहुत समाचार में भी आया था इसी ने nudge  को ज्यादा फैलाया । 2- अमेरिका में एक स्टोर में शाकाहारी समान बेचने के