सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ransomware क्या हैं

Ransomware  एक ऐसा कम्प्यूटर वायरस है जो कि ट्रोजन के द्वारा फैलाया जाता है । इससे इन्फेक्टेड कंप्यूटर की सारी फाइल्स encrypt हो जाती है फिर वो open नही होती जबतक की attacker को पैसे न दे दिया जाये। ये काम कैसे करता है > Attacker मेल या किसी लिंक के द्वारा कंप्यूटर तक अपना वायरस exe फ़ाइल भेजता है । जो कि एक प्रकार का वायरस होता है । यूजर जब इनके मेल को खोलता है या लिंक पे क्लिक करता है तो ये प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट के MFT(मास्टर फ़ाइल टेबल ) को चेंज कर देता है और सारी फ़ाइल सिस्टम को access करके एन्क्रिप्ट कर देता है ।जिससे यूजर अपनी कोई फ़ाइल को भी नही खोल पता है । तीसरी स्टेज में जब यूजर attacker को पैसे देता है तब attacker डिक्रिप्ट decrypt key भेजता है तब जाकर आपकी फ़ाइल एक्सेस या खुल पाती हैं। कई बार तो attacker फ़ाइल को डिक्रिप्ट के लिये key भी नही बनाते हैं। ये वायरस पहली बार 1989 मे सामने आया था तब हॉस्पिटल में इसने कई कंप्यूटर को encrypt करके बेकार कर दिया था। इस बार इनका टारगेट I T कंपनी और बैंक है। इस बार इससे सबसे ज्यादा इन्फेक्टेड भारत है।

कब तक सैनिक मरते रहेंगें मोदी जी

आज पूरा देश ये पूछ रहा है कि मोदी जी सैनिक कबतक मरते रहेंगे । आज फिर ये खबर सुनने को मिल रही है कि हमारे दो सैनिको को मार कर उनके साथ बरबरता की गई । पहली सरकार पे तो हमे भी विस्वास नही था परंतु आप के ऊपर तो सबको विस्वाश है । फिर भी हमे आज ऐसी दुख भरी खबर सुनने को मिल रही है । हमे जवाब चाहिए मोदी जी अगर अब भी हमे जवाब नही मिला तो कब मिलेगा। हमे पाकिस्तान को मुंहतोड़ देना होगा कि आगे वो ऐसी कोई हरकत ना कर पाए । इस मैसेज में अपने कमैंट्स जरूर लिखे ।

बाहुबली ने बॉलीवुड के बाहुबलियों की छुट्टी कर दी

इस समय बॉलीवुड के बुद्धिजीवी और अपने आप को स्टार समझने वाले एक्टर ऐक्ट्रेस समझने वाले लोग ये सोच रहे है की बाहुबली कैसे इतने पैसे कमा गयी । जबकि बॉलीवुड के बड़े से बड़े एक्टर को मूवी realease करने के लिए छुट्टियों वाली तारीख खोजनी पड़ती है। कोई ईद तो कोई दीपावली तो कोई क्रिसमस।कुछ लोग तो फ़िल्म release तक  नही करते जबतक कोई हॉलीडे ना पड़ जाए। हमारे खान भाइयों ने तो कुछ तारीख़ तक पे अपनी ताकत से कब्जा कर रखा है । फ़िल्म समीक्षक तो उनको ही आदर्श मानकर जो करते है उसी को सही बताते हैं। आईपीएल season में तो कोई भूलकर भी अपनी बड़ी फिल्म realease नही करता है । उसे पता होता है कि फ़िल्म नही चलेगी । लेकिन बाहुबली ने ये साबित कर दिया कि अगर फ़िल्म अच्छी बनाई जाए तो किसी भी सीजन में चल जाएगी । अब बॉलीवुड तो ये समझ गया होगा कि उनकी फिल्मे लोग केवल समय गुजारने के लिए देखते हैं । क्योंकि बॉलीवुड में केवल एक बड़ा एक्टर ले किया शूटींग विदेशो में कर दी और प्रोमोशन में पैसा लगा दिया बस । फ़िल्म की स्टोरी क्या है , क्या एक्टिंग है , डायरेक्शन किसी से कुछ मतलब  नही बस चेहरे दिखा कर कितने पैसे कमायेंगे। जबतक बॉलीवु