सोनू निगम ने सर क्या मुंडा लिया लगता है की उनको आवाज ज्यादा सुनाई देने लगी। उन्हें सुबह के लाऊडस्पीकर की आवाज से ही उठ जा रहे हैं और हम हैं की पास में रखे अलार्म से भी नहीं उठते हैं। चलो कुछ भी हो उन्होंने कहा थोड़ा लाउड स्पीकर धीमे बजा लिया करो पर कुछ लोगो को लगा की उनके अल्लाह पे हमला हो गया अब सोनू इतने भी ताकतवर नहीं हैं की किसी के अल्लाह पे हमला कर सके। उन्हें तो बस थोड़ी देर तक सोना था,रात में टीवी जो देखते हैं।
ऐसा भी क्या जगाना किसी को इबादत करने के लिए उसे तो खुद ही उठना चाहिए जिसे इबादत करनी है अगर किसी को जबरदस्ती लाउड स्पीकर से जगाना पड़े तो ऐसी इबादत का क्या फायदा।
अब सोनू निगम के घर पे पास की मस्जिद का स्पीकर बंद हो गया तो क्या इबादत बंद हो गयी ऐसा नहीं है। अब भी इबादत होती है और अल्लाह सुनता भी हैं।
मुझे लिखने का मन तब किया जब पता चला की बंगाल में एक महान इंसान ने सोनू निगम का सर कलम करने वाले को १० लाख देने का इनाम रखा। अगर यही इनाम वो किसी खोज या किसी गरीब को पढ़ाने में लगाते तो कितना फायदा होता। इन सब बातों से सोनू को फायदा ही हुआ है और एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद से न्यूज़ चैनल्स ने और सोशल मीडिया ने बहुत पैसे कमा लिए।
मेरे तो कुछ मित्र हवाई जहाज और वाहनों पे भी आवाज के लिए मुकदमा दर्ज कराने वाले थे। वो तो उन्होंने थोड़ी समझदारी दिखाई नहीं तो हमें पुराने ज़माने की तरह पैदल ही ससुराल जाना पड़ता।
मै तो कहता हूँ की नया जमाना है सबके पास मोबाइल है अब मोबाइल में ग्रुप रिमाइंडर लगा दे या ऐसी कोई App बनाये जिसमे जब अजान का समय हो एक बटन दबाते ही सबके मोबाइल में स्पीकर चालू हो जाये जिससे बिच में लोगो को परेशानी नहीं होगी और ये मीडिया वाले पैसे नहीं कमाएंगे। कोई विवाद भी नहीं होगा।
अगर किसी को बुरा लगा हो तो माफ़ कर देना और अच्छा लगा हो तो SHARE कर देना। .
जय हिन्द वंदे मातरम
ऐसा भी क्या जगाना किसी को इबादत करने के लिए उसे तो खुद ही उठना चाहिए जिसे इबादत करनी है अगर किसी को जबरदस्ती लाउड स्पीकर से जगाना पड़े तो ऐसी इबादत का क्या फायदा।
अब सोनू निगम के घर पे पास की मस्जिद का स्पीकर बंद हो गया तो क्या इबादत बंद हो गयी ऐसा नहीं है। अब भी इबादत होती है और अल्लाह सुनता भी हैं।
मुझे लिखने का मन तब किया जब पता चला की बंगाल में एक महान इंसान ने सोनू निगम का सर कलम करने वाले को १० लाख देने का इनाम रखा। अगर यही इनाम वो किसी खोज या किसी गरीब को पढ़ाने में लगाते तो कितना फायदा होता। इन सब बातों से सोनू को फायदा ही हुआ है और एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद से न्यूज़ चैनल्स ने और सोशल मीडिया ने बहुत पैसे कमा लिए।
मेरे तो कुछ मित्र हवाई जहाज और वाहनों पे भी आवाज के लिए मुकदमा दर्ज कराने वाले थे। वो तो उन्होंने थोड़ी समझदारी दिखाई नहीं तो हमें पुराने ज़माने की तरह पैदल ही ससुराल जाना पड़ता।
मै तो कहता हूँ की नया जमाना है सबके पास मोबाइल है अब मोबाइल में ग्रुप रिमाइंडर लगा दे या ऐसी कोई App बनाये जिसमे जब अजान का समय हो एक बटन दबाते ही सबके मोबाइल में स्पीकर चालू हो जाये जिससे बिच में लोगो को परेशानी नहीं होगी और ये मीडिया वाले पैसे नहीं कमाएंगे। कोई विवाद भी नहीं होगा।
अगर किसी को बुरा लगा हो तो माफ़ कर देना और अच्छा लगा हो तो SHARE कर देना। .
जय हिन्द वंदे मातरम
Sir kalam nhi.. Sir mundwane k 10 lakh dega yeh bola h usne..
जवाब देंहटाएं